किसानों और सरकार के बीच आज होगी चौथे राउंड की बातचीत – Utkal Mail
नई दिल्ली। किसान एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों और सरकार के बीच तीन राउंड की बातचीत हो चुकी है, लेकिन मांगों को लेकर इन बैठकों में सहमति नहीं बनी। किसान और सरकार के बीच आज रविवार को चौथे राउंड की बातचीत होगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज चौथे राउंड की बैठक में कोई समाधान निकल सकता है। इससे पहले हुई तीन दौर की वार्ताओं में सहमति नहीं बन पाई है।
बता दें कि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ‘दिल्ली चलो मार्च’ का ऐलान किया था, लेकिन पंजाब से चले किसानों को हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोक लिया गया। वहीं, शंभू बॉर्डर पर डेरा डाले हुए किसानों को छह दिन हो चुके हैं।
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि शंभू बॉर्डर पर आज हमारा छठा दिन है। आज हम सरकार से बातचीत भी कर रहे हैं। सरकार ने कुछ समय मांगा है और कहा है कि वह केंद्रीय मंत्रियों से इस मामले पर चर्चा करेगी और इसका समाधान निकालेगी।”
ये भी पढ़ें- ‘गांधी-नेहरू विचारधारा को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं मोदी और भाजपा’, चेन्निथला का बड़ा बयान