भारत
मध्य प्रदेश: बैतूल की कोयला खदान में बड़ा हादसा, 3 श्रमिकों की मौत, कई लोग फंसे, राहत और बचाव कार्य जारी – Utkal Mail

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बड़ा हादसा हुआ है, यहां पाथाखेड़ा डब्ल्यूसीएल की छतरपुर कोयला खदान-एक में गुरुवार शाम को स्लैब गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब कर्मचारी छतरपुर खदान एक के मुहाने से करीब 3.5 किमी अंदर काम कर रहे थे। तभी 10 मीटर की छत गिर गई और तीन मजदूरों की दबकर मौत हो गई।
समाचार अपडेट किया जा रहा है…



