सुनीता बेबी ने किया ‘गोरी तन से सरकता जाये’ गाने पर कातिलाना डांस, वीडियो देख बूढ़े भी मांगेगे जवानी की दुवा – Utkal Mail
Sunita Baby Katilana Dance: सुनीता बेबी ने किया ‘गोरी तन से सरकता जाये’ गाने पर कातिलाना डांस, वीडियो देख बूढ़े भी मांगेगे जवानी की दुवा, आपको पता होगा की हरियाणा में लोगों को लाइव डांस शो देखना और हरियाणवी भाषा में गाने सुनना बहुत पसंद है हरियाणा के लाइव डांस शो के डांस सोशल मीडिया पर अक्सर वायरस होते रहते हैं इन वीडियो पर हमेशा लाखों में व्यूज आते हैं।
Also Read – Honey Singh के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आयी Urvashi Rautela, केक खिलाते हुए तस्वीरें हो रही जमकर वायरल
हरियाणवी डांसर में अगर हम सुपर डुपर डांसर की बात करें तो सपना चौधरी का नाम सबसे पहले आता है उनका डांस लोगों को एकदम मदहोश कर देता है उनके बाद दूसरे नंबर पर आती है सुनीता बेबी सुनीता बेबी एक ऐसी डांसर है जो लाइव डांस शो में अपने डांस से लोगों को अपने डांस से दीवाना बना देती है उनके वीडियो भी यूट्यूब पर वायरल होते है।
बुजुर्गो से लेकर युवाओ की लगती है भीड़
सुनीता बेबी जहां भी डांस शो पर डांस करने जाती है वहां पर भारी भरकम भीड़ जमा हो जाती है भीड़ को संभालना मुश्किल हो जाता है जब सुनीता बेबी का डांस शुरू होता है तब लोग बेकाबू होते जाते हैं उनके डांस के साथ साथ ही लोग भी डांस करने लगते हैं कुछ लोग तो इतनी हदें पार कर देते हैं कि वह स्टेज पर चढ़कर सुनीता बेबी के साथ डांस करने लगते हैं उनके डांस देखकर बूढ़े भी जवानी की दुआ मांगने लगते हैं उनके डांस को देखने के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक भीड़ जमा हो जाती है।
सुनीता बेबी के कातिलाना डांस हो रहा जमकर वायरल
अभी यूट्यूब पर सुनीता बेबी का एक डांस बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है इस डांस वीडियो में सुनीता बेबी ग्रीन कलर का सूट पहनकर बहुत ही खूबसूरत अदाओं के साथ डांस करते हुए नजर आ रही है सुनीता बेबी के इस डांस वीडियो ने यूट्यूब पर जैसे आज ही लगा दी है उनका यह वीडियो हर किसी को दीवाना बना रहा है सुनीता बेबी का यह डांस वीडियो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है उनके इस डांस की दीवानगी इतनी हो चुकी है कि उसे पर लाखों में व्यूज आ रहे हैं।
सुनीता बेबी की उनके डांस की वजह से फैन फॉलोइंग इतनी तेजी से बढ़ रही है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका डांस सर्च करने लगते हैं सुनीता बेबी के डांस वीडियो पलक झपकते ही हजारों में व्यू आ जाते हैं।



