भारत

देश में असली जाति जनगणना नहीं कराएगी मोदी सरकार: बिहार में बोले राहुल गांधी – Utkal Mail

राजगीर (नालंदा)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यकों को सावधान करते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार देश में असली जाति जनगणना नहीं कराएगी।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा, “केंद्र सरकार देश में असली जाति जनगणना नहीं कराएगी क्योंकि जिस दिन उन्होंने ऐसा किया उसी दिन उनकी राजनीति समाप्त हो जाएगी।” उन्होंने जाति जनगणना के दो मॉडलों को उल्लेख करते हुए कहा कि एक मॉडल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का और दूसरा मॉडल तेलंगाना का है। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के जाति जनगणना मॉडल के तहत अधिकारी बंद कमरे में बैठकर सवाल तैयार कर रहे हैं लेकिन सवाल तैयार करने वालों में दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज का एक भी व्यक्ति शामिल नहीं है। वहीं, तेलंगाना में जाति जनगणना कराने के लिए जिन लोगों ने सवाल बनाए उनमें दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक संगठन, उनके नेता, पत्रकार और बुद्धिजीवियों को शामिल किया गया था। 

उन्होंने कहा कि जिस दिन देश में असली जाति जनगणना हुई उस दिन से एक्सरे की जरूरत समाप्त हो जाएगी और एमआरआई की तरह सब साफ पता चल जाएगा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला और कहा, “वह बहुत जल्दी ‘सरेंडर’ (आत्मसमर्पण) कर देते हैं और यह उनकी अदात भी है।

इसलिए, मुझे पता था कि जाति जनगणना को लेकर जिस दिन हमलोग थोड़ा दबाव डालेंगे वह सरेंडर कर देंगे और यही हुआ भी।” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सार्वजनिक रूप से 11 बार कहा कि उन्होंने श्री मोदी से सरेंडर करवा लिया है। लेकिन, पीएम मोदी ने सफाई देने की बजाय चुप्पी साध ली।  


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button