भारत
पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर से किसानों को हटाने के लिए शुरू की कार्रवाई, जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत हिरासत में कई नेता – Utkal Mail

चंडीगढ़, अमृत विचार। पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को हटाने की कार्रवाई अंतिम चरण में है। किसानों की तरफ से बनाये गये अस्थायी ढांचों पर बुलडोजर एक्शन भी हुआ है। इतना ही नहीं अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में भी ले लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई के लिए करीब तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। दरअसल, फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई मांगों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। खनौरी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
खबर अपडेट हो रही है…
ये भी पढ़ें- UPI से पेमेंट लेने पर अब होगी कमाई! सरकार ने 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को दी मंजूरी : ऐसे मिलेगा फायदा



