टेक्नोलॉजी

Split AC में अबतक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, यहां जाने डिटेल्स   – Utkal Mail

अमृत विचार। मार्च का महीना खत्म होने को है और गर्मी के आते ही लोगों में इसका असर दिखने भी लगा है। सबने गर्मियों तो तैयारियां भी शुरू कर दी। अपने घरों में कूलर की मरम्मत करना उसकी घास बदलने तक सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करनी शुरू कर दी है। कम गर्मी में तो कूलर का इस्तेमाल होता है पर मई जून की गर्मी बिना AC के बिना काम नहीं चलता है। कुछ लोग अपने घर पर AC लगवाने की तयारी कर रहे होंगे। तो बड़े डिस्काउंट के लिए यहां से AC खरीदने पर बंपर ऑफर मिलेगा।   

आपको बता दें कि 1.5 टन AC की कीमतों में बड़ा प्राइस कट हुआ है। ऐसे में एक शानदार अवसर है उनके लिए जो अपने घर पर आस लगवाने की सोच रहे है। इ-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट गर्मी के बड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ आपकी सुविधा में उपलब्ध है। इसमें वोल्टास LG, ब्लू स्टार, लॉयड, कर्रिएर, गोदरेज और व्हिरपूल जैसी बड़ी कंपनियों के स्प्लिट AC पर आपको बंपर डिस्काउंट देखने को मिलेगा। और अगर आपको इन डिस्काउंट का फयदा उठाना है तो अभी आप इनपर कीमतों के बढ़ने से पहले ही हज़ारो रुपये की बचत कर सकेंगे। 

फ्लिपकार्ट के ऑफर में आप स्प्लिट AC को 52 प्रतिशत के साथ खरीद पाएंगे। यह पहले ऐसा मौका होगा जब एयर कंडीशनर पर इतने बड़े डिस्काउंट मिल रहा है। भीषण गर्मी में AC एक्सचेंज ऑफर कंपनी ने बहुत सोच के रखा है। इसकी टॉप डील जो की इस ऑफर में है आईये जाने।   

CARRIER- मॉडल नंबर CAI18ER3R34F0 PM 2.5 Filter टेक्नोलॉजी AC को खरीदने के लिए इसकी कीमत 67, 790 रूपये है लेकिन इसमें 48 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 3 स्टार वाली इस एक को आप सिर्फ 34,990 रूपये में ही खरीद सकेंगे। 

LG- Convertible 3 Star VIRAAT Mode and Diet Mode टेक्नोलॉजी
LG के AC काफी पावरफुल माने जाते है इससे रूम चुटकियो में ठंडा हो जाता है। और फ्लिपकार्ट इस पर भी बंपर डिस्काउंट दें रहा है। 1 5 टन वाला ये CA 78,990 रुपये की कीमत में है जबकि इसपर 52% का डिस्काउंट होने पर ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 37,690 रूपये में खरीद पाएंगे। एक्सचेंज ऑफर में आप इसे 5600 एक्स्ट्रा रुपये की बचत के साथ खरीद पाएंगे। 

गोदरेज- मॉडल नंबर EI 18P3T WZT 3S इस 3 स्टार AC को हैवी ड्यूटी वाले पावरफुल कंडीशनर माना जाता है। फिल्पकार्ट पर ये AC 45,900 रुपये की कीमत पर है जबकि इसपर 29% डिस्काउंट के साथ आप इसे 32,490 रुपये में खरीद सकेंगे। 

वोल्टास – मॉडल नंबर 183V CAX(4503692) वैसे तो भारतीय बाजार में इसकी भरी मांग है। लकिन इसकी फ्लिपकार्ट पर कीमत 62,990 रुपये है और डिस्काउंट 46% का है जिससे ये आपको सिर्फ 33,990 रुपये की कीमत में मिल जाएगी।एक्सचेंज ऑफर में आप इसे 5600 रुपये तक की बचत पर खरीद पाएंगे। 

ये भी पढ़े :Pull Transaction का बढ़ रहा खतरा, लोगों के खातों से उड़ रहे पैसे

 

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button