विदेश

US Plane Crash : अमेरिका में विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान पर गिरा, एक व्यक्ति की मौत  – Utkal Mail

ब्रुकलिन पार्क (अमेरिका)। अमेरिका में आयोवा से मिनेसोटा जा रहा एक छोटा विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर मिनियापोलिस उपनगर के एक मकान पर गिर गया और इस हादसे में विमान में सवार कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ब्रुकलिन पार्क के प्रवक्ता रिसिकट अडेसाओगुन ने बताया कि मकान में रह रहे लोगों को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है लेकिन मकान नष्ट हो गया है।

संघीय उड्डयन प्रशासन ने एक बयान में बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एकल-इंजन वाले ‘सोकाटा टीबीएम7’ विमान में कितने लोग सवार थे। एजेंसी ने बताया कि विमान ‘डेस मोइनेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ से रवाना हुआ था और वह ‘अनोका काउंटी-ब्लेन हवाई अड्डे’ जा रहा था। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस दुर्घटना के संबंध में जांच कर रहा है।

नॉर्वे में चाकू से किए गए हमले में चार लोग घायल 
ओस्लो। नॉर्वे के ट्रॉनहेम में चाकू से किए गए हमले में चार लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने पुष्टि की है कि हमलावर ने अकेले ही हमला किया और अब उसे हिरासत में ले लिया गया है। जांच जारी रहने तक इलाके को सील कर दिया गया है।

मेलबर्न में चोरी की कार से टकराने से दो किशोरों की मौत 
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के प्रांत विक्टोरिया की पुलिस ने रविवार को बताया कि दक्षिण-पूर्व मेलबर्न में एक चोरी की कार के पेड़ से टकराने से दो किशोरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक वाहन चालक ने रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 02:30 बजे के बाद सेंट्रल मेलबर्न से 28 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में रोविले में हुयी, दुर्घटनास्थल का पता लगाया और अधिकारियों को सूचित किया। आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं, जहां वाहन में सवार दो किशोरों को मृत पाया गया, जिनकी अभी तक औपचारिक रूप से पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला है कि दुर्घटना में शामिल कार रात में पड़ोसी शहर से चोरी की गई दो वाहनों में से एक थी। इस मामले में जांच शुरू कर दी गयी है। 

ये भी पढे़ं : हमास ने गाजा में युद्धविराम के नए प्रस्ताव को किया स्वीकार, इजराइल ने एक अन्य प्रस्ताव पेश किया 

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button