टेक्नोलॉजी

Dyson ने भारत में लॉन्च किया पहला हेडफोन, जानिए…कीमत और फीचर्स – Utkal Mail


नई दिल्ली। Dyson ने भारत में Dyson Zon हेडफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया है कि हेडफोन से यूजर्स को अनमैच्ड एक्सीरियंस मिलेगा। अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो इसमें आपको शानदार फीचर्स मिलेंगे। आपको इस हेडफोन में 50 घंटों तक का कंटिन्यू प्लेबैक टाइम मिलेगा। इसके साथ ही आपको डिटैचेबल वाइजर भी मिलता है, इससे एयर को प्यूरिफाई करने में मदद मिलती है।

अगर हम कीमत और इसकी खासियत की बात करें तो हेडफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। Dyson Zone और Dyson Zone Absolute+ में लॉन्च किया है। ये आपको अल्ट्रा ब्लू और पर्शियल कलर में मिलते है। यह आप स्टोर से खरीद सकते हैं। हेडफोन की कीमत 59900 और 64900 रुपए रखी गई है। इसके आलावा आपको इसमें यूएसबी- c टाइप केबल मिलती है।

यह भी पढ़ें- क्रिकेट विश्वकप की आगज पर Google ने बनाया एनिमेटेड Doodle


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button