अजित पवार इतने प्रभावशाली नहीं कि शरद पवार को केंद्रीय मंत्री बना सकें: संजय राउत – Utkal Mail
मुंबई। शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे ) के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार इतने प्रभावशाली नहीं हैं कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दे सकें।
ये भी पढ़ें – अशोक गहलोत ने दी चार सौ होमगार्ड्स के नियोजन की स्वीकृति सहित विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी
राउत वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के हवाले से उन मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि अजीत पवार ने शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की पेशकश की थी। राउत ने मीडिया से कहा कि शरद पवार ने अजित पवार को बनाया है और राजनीतिक जगत में उनका कद ऊंचा है।
राउत ने कहा, “अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को ऑफर दे सकें। अजित पवार को शरद पवार साहब ने बनाया, शरद पवार को अजित पवार ने नहीं बनाया। उनका (शरद पवार) कद ऊंचा है।” गौरतलब है कि चव्हाण ने पहले दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शरद पवार को केंद्रीय कृषि मंत्रालय की पेशकश की थी।
चव्हाण ने बताया कि पुणे में व्यवसायी अतुल चोरडिया के स्वामित्व वाले बंगले पर राकांपा सुप्रीमो और उनके भतीजे अजीत पवार के बीच एक बैठक हुई। यह बैठक कथित तौर पर भाजपा के प्रस्ताव के इर्द-गिर्द घूमती रही। चव्हाण के अनुसार, दिलचस्प बात यह है कि बैठक में राकांपा गुट के नेता जयंत पाटिल भी मौजूद थे, जिससे चर्चा की गंभीरता का पता चलता है।
ये भी पढ़ें – सुप्रिया सुले ने कहा- शरद पवार और अजित पवार की बैठक में क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी नहीं