बिहार: VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की दरभंगा में उनके घर पर हत्या, जांच में जुटी पुलिस – Utkal Mail

दरभंगा। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा जिले में उनके पैतृक घर के भीतर मंगलवार को कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जीतन सहनी का शव मंगलवार सुबह दरभंगा के बिरौल इलाके में उनके पैतृक घर के एक कमरे के भीतर से बरामद किया गया। उसने बताया कि जीतन सहनी के शरीर पर चाकू से वार किए जाने के कई निशान हैं।
दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए संवाददाताओं को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना की आगे की जांच कर रही है। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी वीआईपी के प्रमुख हैं, जो ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ का सहयोगी है।
यह भी पढ़ेः ऑनलाइन उपस्थिति दीजिए, मांगों पर शासन विचार करेगा-शिक्षा महानिदेशक ने की वार्ता