मुकेश अंबानी से 400 करोड़ मांगने वाला शख्स गिरफ्तार, तेलंगाना से पकड़ा गया – Utkal Mail
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। कारोबारी को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी लड़के की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में हुई।
शनिवार को मामले में उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उसे 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
मुंबई पुलिस ने कहा, “उद्योगपति मुकेश अंबानी को 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच एक बार फिर 2 धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें उन्हें पिछले ईमेल को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी, मेल में व्यक्ति (मेल भेजने वाले) ने 400 करोड़ रुपये की मांग की थी।”
ये भी पढ़ें- महादेव ऐप घोटाला: ‘बघेल की छवि धूमिल करने की साजिश, छत्तीसगढ़ की जनता करारा जवाब देगी’, बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार