टेक्नोलॉजी

OnePlus का ये शानदार स्मार्टफोन बनाएगा iPhone की भिंगरी, अनुष्का शर्मा के हाथो में दिखी स्मार्टफोन की झलक, कैमरा भी होंगा शानदार – Utkal Mail


OnePlus का ये शानदार स्मार्टफोन बनाएगा iPhone की भिंगरी, अनुष्का शर्मा के हाथो में दिखी स्मार्टफोन की झलक, कैमरा भी होंगा शानदार, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस भारत में जल्द Oneplus Open नाम से एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. ये कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है. लॉन्च से पहले ये स्मार्टफोन एक्टर अनुष्का शर्मा के हाथों में देखा गया है।

इंटरनेट पर Oneplus Open की तस्वीरें अब वायरल होने लगी है. एक्टर के हाथ में ब्लैक कलर का फोन देखा गया है जिसमें राउंड कैमरा मॉड्यूल है।

OnePlus Open में डिस्प्ले होगा शानदार

मोबाइल फोन में 7.8 इंच की मेन डिस्प्ले और 6.3 इंच की आउटर डिस्प्ले मिल सकती है. दोनों ही स्क्रीन 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगी. जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस फोन को लिमिटेड एडिशन में बेचेगी. यानि कुछ ही मॉडल्स तैयार किए जायेंगे।

OnePlus का ये शानदार स्मार्टफोन बनाएगा iPhone की भिंगरी, अनुष्का शर्मा के हाथो में दिखी स्मार्टफोन की झलक, कैमरा भी होंगा शानदार

यह भी पढ़े:- Vivo का धांसू स्मार्टफोन हवा में उड़कर करेगा फोटो क्लिक, 200MP कैमरा और 120W फ़ास्ट चार्जिंग देख लड़कियों के दिलो में बजेंगी गिटार

OnePlus Open में आ सकता है ये जबरदस्त कैमरा सेटअप

मोबाइल फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 48MP का प्राइमरी, 48MP का अल्ट्रावाइड और 64MP का पेरिस्कोप लेंस हो सकता है. फ्रंट में 32MP का कैमरा मेन स्क्रीन पर कंपनी दे सकती है।

OnePlus का ये शानदार स्मार्टफोन बनाएगा iPhone की भिंगरी, अनुष्का शर्मा के हाथो में दिखी स्मार्टफोन की झलक, कैमरा भी होंगा शानदार

OnePlus Open - Here It Is! - YouTube

यह भी पढ़े:- iPhone की सिट्टी पिट्टी गुल कर देगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, HD कैमरा क्वालिटी से छिनेगा DSLR की स्माइल

OnePlus Open की बैटरी पावर भी होगी अधिक

oneplus open में 4800 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि फोन किस कीमत पर लॉन्च होगा और कितने स्टोरेज वेरिएंट्स में आएगा।

Note: ध्यान दें, ये सभी जानकारी लीक्स आधारित है. फोन के स्पेक्स में बदलाव संभव है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button