भारत

आज किसके सिर सजेगा Miss World 2025 का ताज, ग्रैंड फिनाले में शमिल होंगे कई बड़े सितारे – Utkal Mail

हैदराबाद। हैरदाबाद में जारी 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का बहुप्रतीक्षित ‘ग्रैंड फिनाले’ (अंतिम मुकाबला) आज यानी शनिवार शाम को हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित किया जाएगा। दुनिया भर से आई 108 प्रतिभागी तेलंगाना के पर्यटन स्थलों की सैर, सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता और उद्देश्यपरक गतिविधियों सहित लगभग एक महीने के जीवंत कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद अब सौंदर्य के भव्य उत्सव में प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड का ताज जीतने की होड़ में हैं। 

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘ग्रैंड फिनाले’ की मेजबानी स्टेफनी डेल वैले (मिस वर्ल्ड 2016) और जाने माने भारतीय प्रस्तोता सचिन कुंभार करेंगे। कार्यक्रम में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिये बॉलीवुड सितारे जैकलीन फर्नांडीज और ईशान खट्टर भी प्रस्तुति देंगे। निर्णायक मंडल में अभिनेता और प्रसिद्ध मानवतावादी सोनू सूद शामिल हैं, जिन्हें प्रतिष्ठित ‘मिस वर्ल्ड मानवतावादी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 

उनके साथ सुधा रेड्डी भी होंगी, जिन्होंने हाल में ‘ब्यूटी विद अ परपज गाला डिनर’ की मेजबानी की थी। इनके साथ ही मिस इंग्लैंड 2014 कैरीना टरेल भी होंगी, जो एक चिकित्सक, परोपकारी, निवेशक और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में फेलो हैं। जूरी की अध्यक्षता और विजेता की घोषणा मिस वर्ल्ड की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले सीबीई करेंगी। 

मिस वर्ल्ड 2017 और बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी विशेष उपस्थिति दर्ज कराएंगी। ‘ग्रैंड फिनाले’ का समापन नयी मिस वर्ल्ड को मौजूदा खिताबधारी क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा द्वारा ताज पहनाए जाने के साथ होगा। पिस्जकोवा 71वीं मिस वर्ल्ड हैं, जिन्हें पिछले साल मुंबई में ताज पहनाया गया था। मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता 10 मई को हैदराबाद में एक भव्य समारोह के साथ शुरू हुई थी।

ये भी पढ़े : जयपुर के होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button