WCL Semi-Final 2025: सेमीफाइनल की चारों टीमें फिक्स, भारत-पाकिस्तान के बीच होगी जोरदार टक्कर, इन टीमों का टूटा चैंपियन बनने का सपना – Utkal Mail

WCL Semi-Final 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 अब अपने सबसे रोमांचक चरण में पहुंच गया है। इंडिया चैंपियंस ने 29 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियंस को 5 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ टूर्नामेंट की चार अंतिम टीमें पक्की हो गई हैं। लीग चरण के कड़े मुकाबलों के बाद भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
यह जीत इंडिया चैंपियंस के लिए टूर्नामेंट की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि रही। इससे पहले टीम ने पांच में से केवल एक मैच जीता था, लेकिन पॉइंट्स टेबल के अनुकूल समीकरण और अन्य टीमों के प्रदर्शन के कारण भारत ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया।
इंडिया चैंपियंस का चुनौतीपूर्ण लीग चरण
इंडिया चैंपियंस का ग्रुप स्टेज का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। 20 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला न खेलने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा। फिर भी, अंतिम लीग मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर भारत ने न सिर्फ अपनी पहली जीत दर्ज की। इसके साथ ही सेमीफाइनल में भी एंट्री कर ली है। भारत ने 5 में से 1 मैच जीता और 3 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल किया। इंग्लैंड पांचवें और वेस्टइंडीज छठे स्थान पर रहे, जिसके चलते दोनों का खिताब जीतने का सपना टूट गया।
सेमीफाइनल का रोमांचक लाइनअप
WCL 2025 के सेमीफाइनल में अब रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। इंडिया चैंपियंस का सामना लीग स्टेज में शीर्ष पर रही पाकिस्तान चैंपियंस से होगा, जिसने 5 में से 4 मैच जीतकर 9 अंक हासिल किए। दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच होगा। साउथ अफ्रीका 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया 5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
WCL 2025 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 31 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को इसी मैदान पर होगा।
WCL 2025 सेमीफाइनल शेड्यूल (एजबेस्टन, बर्मिंघम)
– सेमीफाइनल-1: इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस, 31 जुलाई, शाम 5:00 बजे (IST)
– सेमीफाइनल-2: साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, 31 जुलाई, रात 9:00 बजे (IST)
यह भी पढ़ेः ICC Ranking: वनडे बल्लेबाजी की टॉप बल्लेबाज बनी नैट साइवर-ब्रंट, स्मृति मंधाना को पछाड़ा