यहां LIVE देख सकते हैं दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण – Utkal Mail

नई दिल्ली। जियोस्टार दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे संस्करण के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण करेगा। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने डीपीएल सीजन 2 के लिए जियोस्टार के साथ तीन वर्षीय महत्वपूर्ण प्रसारण करार की घोषणा की है। इस करार के तहत, डीपीएल के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी और जियो हॉटस्टार पर लाइव प्रसारित होंगे। डीपीएल का दूसरा सीजन आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ और पिछली बार की चैंपियन ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच उद्घाटन मुकाबले के साथ शुरू होगा।
दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में आठ पुरुष टीमें दो समूहों में बंटी हैं। ग्रुप ए में आउटर दिल्ली वॉरियर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, नई दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ और पुरानी दिल्ली 6 टीमें हैं। प्रत्येक टीम 10 लीग मैच खेलेगी। शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी, और टूर्नामेंट का समापन 31 अगस्त को फाइनल के साथ होगा, जिसमें 1 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है।
महिला वर्ग के मुकाबले 17 से 24 अगस्त तक आयोजित होंगे, जिसमें चार टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में हिस्सा लेंगी। लीग चरण के बाद शीर्ष दो टीमें 24 अगस्त को फाइनल में भिड़ेंगी। पुरुष टूर्नामेंट में लीग चरण, प्लेऑफ और फाइनल मिलाकर कुल 44 मैच होंगे, जबकि महिला टूर्नामेंट में कुल सात मुकाबले खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः भारत की महिला टीम ने जीता विश्व कुश्ती चैंपियनशिप अंडर-17 का खिताब, दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक किया अपने नाम