LIC Housing Finance: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को 1,359.92 करोड़ का मुनाफा – Utkal Mail

मुंबई। होम लोन देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,359.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 1,300.21 करोड़ रुपये से 4.59 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी द्वारा जारी वित्तीय परिणामों में बताया गया है कि पहली तिमाही में परिचालन से उसका राजस्व 6.62 प्रतिशत बढ़कर 7,233.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें ब्याज से प्राप्त शुद्ध आय 2,065.78 करोड़ रुपये रही। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिभुवन अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की शुरुआत काफी अच्छी हुई है।
आरबीआई की नीतिगत दरों में कटौती को देखते हुये तिमाही के दौरान कंपनी ने ऋण पर ब्याज दरें घटायी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई की प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकारी प्रोत्साहन को देखते हुये मौजूदा वित्त वर्ष में किफायती आवास के क्षेत्र में मजबूती बनी रहेगी।