बिज़नेस

Stock Market: आरबीआई की बैठक और वित्तीय परिणामों पर रहेगी निवेशकों की नजर – Utkal Mail

मुंबई। अमेरिकी आयात शुल्क की चिंता में पिछले सप्ताह घरेलू शेयरों बाजारों में बिकवाली हावी रही और प्रमुख सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक लुढ़क गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पाँच में से दो दिन बढ़त के साथ बंद होने के बावजूद 863.18 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ शुक्रवार को 80,599.91 अंक पर बंद हुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 भी सप्ताह के दौरान 271.65 अंक (1.09 प्रतिशत) टूटकर 24,565.35 अंक पर आ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा के बाद दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार पाँचवीं बार साप्ताहिक गिरावट में बंद हुये हैं। 

आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति बैठक पर होगी। तीन दिन की बैठक के बाद बुधवार को बयान जारी किया जायेगा। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, ट्रेंट, टाइटन और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणाम भी सप्ताह के दौरान आने वाले हैं।

अमेरिकी आयात शुल्क के मद्देनजर निवेशक बाजार में आगे और स्पष्टीकरण का इंतजार करते हुए सतर्कता बरत सकते हैं। जियोजित इनवेस्टमेंट्स के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह काफी उथल-पुथल वाला रहा। 

वैश्विक चुनौतियों के बीच निवेशकों ने घरेलू बाजार पर आश्रित कंपनियों में निवेश किया। उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर अमेरिका में मुद्रास्फीति बढ़ने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व तथा बैंक ऑफ जापान द्वारा आने वाले समय में दरों में वृद्धि के संकेत देने से निवेशकों की तत्काल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को झटका लगा है। 

इससे दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी है। बीते सप्ताह ज्यादा शेयरों पर आधारित सूचकांकों में एनएसई के निफ्टी-100 में 292.50 अंक (1.15 प्रतिशत) की गिरावट रही और यह 25,149.60 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव अधिक रहा। निफ्टी मिडकैप-50 में 2.27 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 3.42 प्रतिशत की गिरावट रही। 

वेंचुरा के अध्यक्ष एवं टेकनिकल हेड भरत के. गाला ने कहा कि निफ्टी-50 में अभी और गिरावट की संभावना है। यदि यह 24,375 अंक से भी नीचे उतरता है तो 24,165 अंक पर इसे समर्थन मिलना चाहिये। उससे नीचे उतरने पर 23,705 अंक पर इसमें लिवाली शुरू हो सकती है। ऊपर 25,100 के पार जाने पर बिकवाली देखी जा सकती है। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button