विचार
ब्रह्मलीन में स्वरूपानंद सरस्वती को आदित्य वाहिनी की ओर से श्रद्धांजलि
बरगढ़-सनातन धर्म के अग्रणी नायक, श्रीराम सेतु रक्षक, श्रीराम राज्य परिषद के प्रथम अध्यक्ष, सनातन धर्म विरोधीकूलविदारक, श्रीराम जन्मभूमि के लिए लंबे समय तक संघर्ष कर्त्ता, गोरक्षा आंदोलन के पहले सत्याग्रही तथा द्वारका पीठाधीश श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती महाभाग 11.09.2022 अपराह्न 3.21 बजे 99 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। इसलिए मंगलवार को बटेश्वर बाबा शिव मंदिर के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बरगढ़ पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी सदस्य सदस्या उपस्थित रह कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Attachments area