हेल्थ
पिपलीपाली ग्रामवासीयों द्वार 35 यूनिट रक्तदान
बरगढ़-पिपीलीपाली ग्रामवासीयों की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।मौके पर मुख्य अतिथि जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष एवं बरगढ़ विधायक देवेश आचार्य, सम्मानित अतिथि बरगढ़ प्रखंड उपाध्यक्ष उमेश पंडा, विशिष्ट अतिथि सरसरा सहकारी समिति के अध्यक्ष जयदेव गडतिया एवं संतोष सा ने योगदान कर शिविर का उद्घाटन किया। बरगढ़ ब्लड बैंक द्वारा तीन वार्ड विशिष्ट पिपीलीपाली ग्राम के निवासीयों द्वारा 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उक्त शिविर में पिपीलीपाली गांव के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शिविर को सफल बनाया। मुख्य अतिथि विधायक श्री आचार्य ने इस तरह के महान कार्य के लिए पिपीलीपाली के ग्रामीणों को बधाई दी एवं प्रशंसा की साथ ही भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया।