खेल

IND vs SL Asia Cup 2023 Final : एशिया कप के खिताबी मुकाबले में श्रीलंका पहले करेगा बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग-11 – Utkal Mail


कोलंबो। एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और भारत के बीच टक्कर है। दोनों टीमें दूसरी बार मौजूदा टूर्नामेंट में आमने-सामने हो रही हैं। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। आज के महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत के चोटिल अक्षर पटेल के स्थान पर वशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में शामिल किया ह। वहीं श्रीलंका ने हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हुये महीश थीक्षणा की जगह दुशान हेमंता को जगह दी है। गौरतलब है कि भारत ने आख़िरी बार 2018 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत अब तक सात बार एशिया कप का खिताब जीत चुका है जबकि श्रीलंका ने यह खिताब छह बार अपने नाम किया है। 

ये भी पढ़ें : Asia Cup Final 2023 : एश‍िया कप फाइनल पर भी बारिश का साया, मैच रद हुआ तो भारत-श्रीलंका में कौन बनेगा चैम्पियन? 

‘पिच अच्छी दिख रही है लेकिन…’
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही ठहराते हुए श्रीलंका के कप्तान दसून शानका ने कहा, पिच अच्छी दिख रही है लेकिन यहां पर अक्सर गेंद टर्न होती है। हमारी टीम के युवर खिलाड़ियों ने काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया है। मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से अब तक काफ़ी ख़ुश रहा हूं। आज हमारी टीम में सिर्फ़ एक बदलाव किया गया है। थीक्षणा नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर दुशान हेमंता खेल रहे हैं।  

हमारे पास एक अच्छा मौक़ा है- रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,  हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करते है। पिछले मैच में भी हमने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी की थी और लक्ष्य के काफ़ी क़रीब गए थे। आज हमारे पास एक अच्छा मौक़ा है। हम आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए विपक्षी टीम को जल्दी से जल्दी आउट करें। इस पिच पर 230-240 से ऊपर को कोई भी स्कोर काफ़ी अच्छा है। आज एक फ्रेश पिच का प्रयोग किया जाएगा। कोलंबो का इतिहास यह है कि यहां पर गेंद काफ़ी टर्न होती है। आज की पिच पर भी घास काफ़ी कम है। शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए थोड़ी मदद हो सकती है लेकिन बाद में स्पिनरों का ही दबदबा रहेगा। 

2:40 PM : टीम इंडिया की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

2:38 PM : श्रीलंका की प्लेइंग-11
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दाशुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना

ये भी पढ़ें : Diamond League Final : डायमंड लीग फाइनल्स में इतिहास रचने से चूके Neeraj Chopra, हासिल किया दूसरा स्थान


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button