मनोरंजन

एचिभर्स हेल्पिंग फाउंडेशन की ओर से नूआखाई भेटघाट समारोह

एचिभर्स हेल्पिंग फाउंडेशन की ओर से नूआखाई भेटघाट समारोह
बरगढ़- अग्रणी समाजसेवी अनुष्ठान एचिभर्स हेल्पिंग फाउंडेशन की ओर से स्थानीय बापूजी स्वतंत्र विद्यालय परिसर में नूआखाई भेटघाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष दिवाकर माझी की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा सासंद ड. प्रभास सिंह मुख्य अतिथि, पद्मश्री हलधर नाग मुख्य वक्ता, जिला परिषद अध्यक्षा मानिनी भोई सम्मानित अतिथि, संबलपुरी वस्त्रालय अध्यक्ष संवित आचार्य, नगरपालिका अध्यक्षा कल्पना मांझी, डा. जयदेव साहू, कंस अभिनेता भुवनेश्वर प्रधान, निहारिका गिरी, पर्वतारोही लिपिका सेठ, कपिलेश्वर खमारी, गजेंद्र मेहर, मुस्कान पांडेय ने अतिथि के रूप में योगदान किया।मानसिक अनग्रसर विद्यालय प्रधानाध्यापक मेधनाद साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया। बधिर विद्यालय के प्रधान शिक्षक किशोर चंद्र साहू ने अतिथि परिचय एवं कार्यक्रम का उद्देश्य ज्ञापन किया। शिक्षक अरविंद गुप्ता द्वारा सम्मानित कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर मां समलेश्वरी की पूजार्चना के बाद दृष्टीहीन छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत परिवेशित किया। बरगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों हेतु 40 प्रतिभावान व्यक्ति विशेष एवं दिव्यांग छात्र छात्राओं ‍को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर 26 लोगों ने चक्षुदान हेतु स्वीकृति प्रदान की। उद्घोषिका संगीता पंड़ा ने नूआखाई के महत्त्व एवं विशेषताओं पर मत व्यक्त किया। शेष में शिक्षक अरविंद गुप्ता ने धन्यवाद अर्पण किया।
Attachments area

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button