हेल्थ
चपरी में 193 मरीजों की हुई निशुल्क जांच
नावाडीह (बेरमो) : सीसीएल के एनसीआरएपी योजना अंतर्गत डीजीओएम ढोरी क्षेत्र की ओर से शुक्रवार को नावाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत भवन में एक दिवसीय मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन कर मुफ्त दवा का वितरण किया गया । इसका उद्घाटन मुखिया आरती कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । मुखिया आरती कुमारी ने कहा कि बदलते मौसम में निरोग रहना एक चुनौती है । यह मौसम में अधिकांश लोग सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित हो रहे है । समय रहते उपचार कराने से बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है । यह भी कहा कि शरीर में किसी प्रकार का कष्ट महसूस होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेने में संकोच नहीं करना चाहिए । डा बी सतीश कुमार ने मेगा हेल्थ कैम्प के उद्देश्य की जानकारी देते हुए लोगों को स्वस्थ रहने की महत्वपूर्ण जानकारी दी । उन्होंने निरोग रहने के लिए ताजा व पौष्टिक खाना खाने, फल व दूध का नियमित सेवन करने तथा पानी को उबालकर पीने की नसीहत दी । साथ ही कहा कि किसी प्रकार का परेशानी होने पर चिकित्सक से परामर्श लेने में परहेज नहीं करना चाहिए । डा कुमार ने बताया कि यह कैम्प में 193 मरीजों की निशुल्क जांच कर उनके बीच मुफ्त दवाई का वितरण किया गया । यहां डा सैलिया, बच्चु प्रसाद, चंद्रकांत प्रसाद, अफरोज आलम, गणेश तुरी, सावित्री देवी, पंसस ममता देवी, एएनएम गायत्री कुमारी, सहिया प्रर्मिला देवी के अलावा महेन्द्र महतो, शशीकांत पांडेय, यशोदा देवी, महेश महतो, किरण देवी, अनिता देवी, गिरधारी महतो, शंकर टुडू, सुंदर महतो आदि उपस्थित थे ।