हेल्थ
बलांगीर में रक्तदान शिविर
बलांगीर: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद अपने 58 में स्थापना दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव को लक्षित करते हुए मेगा ब्लड डोनर के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन तेरापंथ भवन बलांगीर में सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक किया गया। इस शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नरसिंह मिश्र सम्मानित अतिथि मुन्सीपालिटी की चेयर पर्सन लिका साहू तेरापंथ सभा के अध्यक्ष ध्रुव जैन ,तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष सुमित जैन, सचिव सौरभ जैन, एम,बी,डी,डी,के संजोजक भिलेश कुमार जैन,महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती ममता जैन अपना अपना मत व्यक्त किया। मंच संचालन टीपीएफ के अधक्ष इं श्रीमान मनोज जैन ने किया
महिला मंडल के बहनों ने
महावीर अष्टकम
गाकर मंगलाचरण किया ।
धन्यवाद ज्ञापन श्रीमान संजीव जैन ने किया ।कार्यक्रम के सह संयोजक के तौर पर मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा ओर एचडीएफसी बैंक के सहयोग से हुआ l
इस कैंप में तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ सभा ,महिला मंडल ,मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा के सभि सदस्यो ने मिल कर कर्यक्रम् को सफल बनाया