खेल

लाठी खेल महामुकाबला में प्रतिभागियों ने दिखाया प्रदर्शन

नावाडीह (बेरमो) : हेमंत सरकार के कैबिनेट में झारखंडियों को मिली नई पहचान के खुशी पर नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित काछो पंचायत के कोरियाबेड़ा में स्थानीय नवयुवक एकता कमिटी की ओर से लाठी खेल महामुकाबला का आयोजन किया गया । यहां नावाडीह प्रखंड के अलावा बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, गिरीडीह जिला के विभिन्न जगह से पहुंचे प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया जलेश्वरी देवी एवं पंसस काजल कुमारी ने फीता काटकर किया । जिसके बाद कई प्रतिभागियों ने कई हैरतअंगेज कारनामे दर्शकों को दिखाया । कार्यक्रम के बीच में पहुंचे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि आत्म रक्षा के लिए लाठी खेल बेहद जरुरी है । लाठी खेल के कुशल जानकारी रखने वाले विशेष परिस्थिति में अपने को दुश्मनों से रक्षा कर सकते है । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को लाठी खेल की जानकारी रखना चाहिए । महामुकाबला में निर्णायक मंडली की ओर से खेतको की टीम को प्रथम, बोकारो सेक्टर नौ मुन्दनिया की टीम को दूसरा तथा रामगढ़ की टीम को तीसरा स्थान दिया । तीनों सफल टीम को आयोजक कमेटी की ओर से क्रमश: 8001, 6001 तथा 4001 रुपये नगद व शील्ड देकर सम्मानित किया गया । यहां पेक नारायणपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार, पूर्व मुखिया कमरुल अंसारी, पूर्व पंसस कुलदीप महतो, विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी, झामुमो के गंगाराम महतो, प्यारेलाल महतो, आयोजक कमेटी के अख्तर अंसारी, मो सरफराज, शमशुल अंसारी, रबुल अंसारी, इमामुद्दिन अंसारी, अब्दुल अंसारी, नसीम अंसारी, जानी बाबू आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button