विचार
साइंस कॉलेज दुर्ग की एनएसएस इकाई द्वारा पोषण आहार पर जागरूकता अभियान
साइंस कॉलेज दुर्ग की एनएसएस इकाई ने 1 सितंबर से 30सितंबर तक पोषण आहार पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें व्याख्यान तथा जन जागरूकता अभियान प्रमुख हैं।
हेमचंद यादव वि वि दुर्ग के निर्देश पर एनएसएस इकाई ने यह कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें कुलपति डॉ अरुणा पलटा ने सभी को कुपोषण के खिलाफ लोगों को जागरूक करने संदेश दिया था।
एनएसएस स्वयं सेवकों ने जानकारी दी कि
हमारे प्रांत छत्तीसगढ़ में ज्यादातर लोग बच्चों के पौष्टिक भोजन की ओर ध्यान नहीं देते जिससे बच्चों को पढ़ने लिखने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने भोजन में दाल, हरी सब्जियों, सलाद को भोजन में शामिल करने हेतु अपील की।इसके लिए एनएसएस स्वयं सेवकों ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर सर्वे कर जानकारी ली।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो जनेंद्र कुमार दीवान के नेतृत्व में एनएसएस स्वयं सेवकों ने अपने गांव शहरों में पोषण आहार पर लोगों को जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में जिन स्वयं सेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनमें दलनायक लेविस, डेनिल, सतेक , मोरध्वज, मृदुल, प्रशांत, पारस, अदनान के नाम प्रमुख है।