सेल, आर.एस.पी. के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गहन फॉगिंग प्रक्रिय शुरू
शहर में डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों के खतरे को रोकने के लिए 1 अक्टूबर को सेल, आरएसपी के
नगर इंजीनियरिंग विभाग की जन स्वास्थ्य इकाई द्वारा एक गहन फॉगिंग प्रक्रिय शुरू किया गया। उप
सी.एम.ओ, डॉ. दीपा लवंगारे ने सेक्टर-5 स्थित जन स्वास्थ्य विभाग परिसर में कार्यक्रम की शुरुआत की और
फॉगिंग वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं
कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि वयस्क मच्छरों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए जन स्वास्थ्य इकाई हर साल इस्पात
शहर में फॉगिंग ऑपरेशन करती है। इस निवारक उपाय का उद्देश्य डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी
मच्छर जनित बीमारियों को खत्म करना है। इस उद्देश्य की पूर्ती के लिए चार वाहनों को तैनात किया गया है
जो झुग्गी-झोपड़ी और बस्ती सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में समय सारणी के अनुसार परिचालित होंगे। कार्यक्रम
का संचालन जन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया ।