विचार

सरकार की आमद मरहबा आदि नारो के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्योहार

गोमिया ( बोकारो)  गोमिया प्रखंड   के ललपनिया,  महुआटांड,  जगेश्वर, गोमिया, चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में   मुस्लिम समुदाय के द्वारा धूमधाम से  ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया  । मुस्लिम समुदाय के लोगो  द्वारा जुलूस निकाला गया। गोमिया थाना क्षेत्र के साड़म   लालबांध से जुलूस निकलकर लोग होसिर सुभाष चौक तक गए। ललपनिया,  कोदवाटांड, कंडेर, टीकाहारा, महुआटांड, कुंदा, लोधी, चतरोचट्टी, सहित अन्य क्षेत्रों में जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल होकर सरकार की आमद मरहबा जैसे नारे लगा रहे थे। इस त्योहार को लेकर शांति और सुरक्षा के लिए जगह – जगह पुलिस बल तैनात थे!
जानकारी के अनुसार यह त्योहार हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस पर्व को बारावफात या ईद मिलादुन्नबी कहते हैं।इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग रात भर मस्जिदों में इबादत करते हैं और जलसा (इस्लामिक सभा) का आयोजन होता है। इसमें मोहम्मद साहब की शान में नज़्म पढ़े जाते हैं। इस दिन मस्जिद व घरों में कुरान को खास तौर पर पढ़ा जाता है और गरीबों में जरूरत की चीजें दान की जाती हैं। घरों में पकवान बनाए जाते हैं और एक-दूसरे के साथ मिलकर भाईचारगी का संदेश देते है। इस्लाम धर्म में मानवता यानि इंसानियत को सबसे ऊपर रखा गया है इसीलिए ईद मिलादुन्नबी के दिन गरीबों को नए कपड़े, राशन और दान देकर इस परंपरा को लोगों तक पहुंचाया जाता है।मान्यताओं के अनुसार रबी अव्वल की 12वीं तारीख को ही मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसीलिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं।
मौके पर गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो,जिप सदस्य आकाशलाल सिंह,मुखिया शोभा देवी, अनारकली, विष्णुलाल सिंह,लालमोहम्मद, सदर अयूब अंसारी, मो.समीम अंसारी,जावेद इकराम,मो. शमसुल अंसारी,असनुल इस्लाम, बारिश आलम,जयप्रकाश तिवारी, रामकिशुन रविदास,गोमिया इंस्पेक्टर आशीष खाखा,गोमिया के प्रभारी थानाप्रभारी अनुज प्रसाद,तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार,अफरोज अंसारी,मो0 जिलानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
तस्वीर – साड़म में ईद मिलादुन्नबी की जुलूस .
Attachments area

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button