बिज़नेस

सेल, राउरकेला स्टील प्लांट द्वारा पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में उठाया गया प्रमुख कदम – अध्यक्ष द्वारा अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन

सेल, राउरकेला स्टील प्लांट द्वारा पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में उठाया गया प्रमुख कदम - अध्यक्ष द्वारा अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन

सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आर.एस.पी.) में सेल अध्यक्ष, सुश्री सोमा मंडल द्वारा
पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए 13 अक्टूबर, 2022 को 4 मिलियन लीटर
प्रति दिन क्षमता के एक अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एस.टी.पी.) का उद्घाटन किया
गया। आर.एस.पी. के निदेशक प्रभारी, श्री अतनु भौमिक, कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स), श्री
एस.आर.सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री पी.के.शतपथी, कार्यपालक
निदेशक (परियोजना), श्री पी.के.साहू, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), श्री एस.त्रिपाठी,
कार्यपालक निदेशक (एम.एण्‍ड एच.एस.), डॉ बी.के.होता, मुख्‍य महा प्रबंधक प्रभारी (वित्‍त एवं
लेखा), श्री ए.के.बेहुरिया और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
परियोजना की लागत 14.91 करोड़ रुपये है।
अध्यक्ष ने संयंत्र में संचालन शुरू करने के लिए इस सुविधा को चालू किया। इस अवसर
पर उन्हें संयंत्र की कार्यप्रणाली और प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
उल्लेखनीय है कि आर.एस.पी. की विभिन्न इकाइयों के शौचालयों से निकलने वाले और
आउटफॉल-7 के जरिए डिस्चार्ज होने वाले सीवेज के उपचार के लिए एस.टी.पी. की स्थापना की
गई है। इसका निर्माण उपचारित सीवेज के निर्वहन के लिए केंद्रीय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण
बोर्ड द्वारा निर्धारित नवीनतम मानदंडों को पूरा करने के लिए किया गया था। नवीनतम मूविंग
बेड बायो रिएक्टर (एम.बी.बी.आर.) तकनीक पर निर्मित, एस.टी.पी. संयंत्र की विभिन्न इकाइयों
में आधुनिक और उन्नत उपकरणों यानि संग्रहण और कोर्स स्क्रीन चैंबर, रॉ सीवेज संप और पंप
हाउस, प्राथमिक क्लेरिफायर, एनोक्सिक टैंक, एम.बी.बी.आर. टैंक, स्लज होल्डिंग टैंक, ट्रीटेड
सीवेज कलेक्शन टैंक, केमिकल हाउस और लैब बिल्डिंग, विभिन्न पंप हाउस से सीवेज के पानी
का उपचार करेगा। मेसर्स हाइड्रोटेक पर्यावरण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एच.पी.आई.पी.एल.) ने
आर.एस.पी. के परियोजना विभाग की देखरेख में काम को निष्‍पादि‍त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button