धर्म

बरगदी अमावस्या : 4 लाख से अधिक ने श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में लगायी पवित्र डुबकी  – Utkal Mail

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में बरगदी अमावस्या के पर्व पर मंगलवार को चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर कामदगिरि की परिक्रमा लगाई और दान आदि किया। कामदगिरि मुख्य द्वार के महंत रामस्वरूप आचार्य ने बताया कि बरगदी अमावस्या में प्रत्येक वर्ष पांच लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान करके कामदगिरि की परिक्रमा लगाते हैं। 

मगर इस वर्ष सोमवार को भी कुछ लोगों ने अमावस्या माना है जिसकी वजह से यह श्रद्धालुओं की संख्या आपस में बट गई और एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सोमवार को मंदाकिनी नदी में स्नान कर कामदगिरि की परिक्रमा लगाई जबकि आज उदया तिथि को मानते हुए आज चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर कामदगिरि की परिक्रमा लगाई और अन्न दान किया। 

उन्होंने बताया कि आज के दिन बरगद की पूजा करके दान करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। आज सुहागिन महिलाओं ने बरगद के वृक्ष की पूजा करके कामदगिरि की परिक्रमा लगाई एवं लोगों को भोजन कराया और दान आदि भी दिया। पुलिस एवं प्रशासन की व्यापक व्यवस्था के चलते मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

ये भी पढ़े : Shani Jayanti 2025: शनि जयंती आज, पूजन से साढ़े साती से मिलेगा छुटकारा


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button