उर्वशी रौतेला ने फिल्म क्रिटिक को भेजा लीगल नोटिस
मुंबई
उर्वशी रौतेला ने खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले उमर संधू को मानहानि का नोटिस भेजा है। उर्वशी ने उमर के खिलाफ फेक न्यूज दिखाने का आरोप लगाया है। दरअसल, उमर संधू ने अपने ट्विटर हैंडल पर उर्वशी और साउथ एक्टर अखिल अक्किनेनी के साथ एक फोटो शेयर किया था। इस फोटो के साथ उसने लिखा था कि शूटिंग के वक्त अखिल ने उर्वशी का हैरेसमेंट किया है।
यहां तक उसने ऐसी बातें लिखी है, जिन बातों का जिक्र उर्वशी ने कभी किया ही नहीं है।इसी को देखते हुए उर्वशी ने उमर के खिलाफ ये कड़ा कदम उठाया है। अभी कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने भी उमर संधू को फेज न्यूज प्रसारित करने के लिए फटकारा था। उमर संधू अपने आप को फिल्म क्रिटिक और जर्नलिस्ट कहता है। वो आए दिन फिल्म स्टार्स के खिलाफ भद्दी बातें लिखता है। उसके निशाने पर मूल रूप से एक्ट्रेसेस रहती हैं। उसने हाल ही में उर्वशी को लेकर एक ट्वीट किया।
उस ट्वीट में उसने लिखा, ‘अखिल ने फिल्म एजेंट की शूटिंग के वक्त बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का हैरेसमेंट किया है। उर्वशी उनके साथ काम करके काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं। यहां तक कि उन्होंने अखिल को एक नासमझ एक्टर करार दे दिया है।’ इसी ट्वीट पर उर्वशी का गुस्सा फूटा है।