बिज़नेस

हर शेयर पर 150 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, दमानी ने भी लगाया है पैसा

नई दिल्ली

Dividend Stock: शेयर बाजार में इस समय एक के बाद एक कंपनियां डिविडेंड का ऐलान कर रही हैं। ऐसे में निवेशकों को किसी डिविडेंड देने वाले स्टॉक की खोज करना ज्यादा कठिन नहीं है। कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो 100 रुपये से अधिक का डिविडेंड अपने निवेशकों को दे रही हैं। इन्हीं कंपनियों में से एक वीएसटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (VST Industries LTD) भी है। कंपनी 1 शेयर पर 150 रुपये का डिविडेंड अपने निवेशकों को देगी। बता दें, इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक में दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने भी पैसा लगाया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में –
1500% का डिविडेंड दे रही है कंपनी
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 150 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी योग्य निवेशकों को हर शेयर 1500 प्रतिशत का फायदा होगा। कंपनी ने डिविडेंड के लिए अभी किसी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि जल्द ही रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान हो जाएगा।

शेयर बाजार में निवेशकों को क्या मिला?
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.17 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 3272 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ है। बीते एक महीने के दौरान वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमतों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, 6 महीने पहले इस स्टॉक पर दांव लगाकर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 6.56 प्रतिशत का नुकसान हो गया है।

दमानी का दांव
कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पा, 32.20 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, FII और DII क्रमशः 1.6 और 16.9 प्रतिशत हिस्सेदारी होल्ड करते हैं। बता दें, वीएसटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड में राकेश दमानी 1.63 प्रतिशत हिस्सेदारी होल्ड करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button