मनोरंजन
आदिपुरुष का ‘राम सिया राम’ गाना खड़े कर देगा रोंगटे, इमोशनल हुए फैंस
मुंबई
राम सिया राम गाने को टी सीरीज ने यूट्यूब पर रिलीज किया है। इस गाने को सचेत-परम्परा ने गाया है। साथ ही इस गाने का संगीत भी सचेत टंडन और परंपरा टंडन की जोड़ी ने दिया है। गाने को फिल्म के लीड स्टार्स प्रभास और कृति पर फिल्माया गया है। गाने को मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखा है। फिल्म का यह गाना पांच भाषाओं- हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में जारी किया गया है।
16 जून 2023 को आएगी फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर को भी काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इसी के साथ फैंस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। फिल्म का बजट 700 करोड़ बताया जा रहा है। वहीं फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये इस 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल दमदार ट्रेलर देखने के बाद अब फैंस से इसकी रिलीज का इंतजार नहीं हो रहा है।