मनोरंजन

सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से की शादी, खूबसूरत PHOTOS शेयर कर लिखा-तू ही मेरा घर – Utkal Mail


मुंबई। सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ शादी कर ली है। कपल सगाई के दो साल बाद शादी के बंधन में बंधा है। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस न्यूली वेड कपल पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Snapinsta.app_471596833_908575814401264_6542833295554979618_n_1080

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ दोनों ने ही शादी की तस्वीरें अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। साथ में लिखा है, ‘तू ही मेरा घर। इन तस्वीरों में उनकी शादी के बेहद खास पलों को काफी खूबसूरती से कैद किया गया है। 

Snapinsta.app_472476590_1030909772395874_7618116814295083351_n_1080

एक तस्वीर में जहां अरमान और आशना ने एक-दूजे का हाथ थाम रखा है, वहीं दूसरी तस्वीर में वो एक-दूसरे को पकड़े हंस रहे हैं। शादी की रस्मों की भी तस्वीरें शेयर की गई हैं।

Snapinsta.app_470938006_991430432802494_2917689566057175756_n_1080

Snapinsta.app_471807723_1376788190153696_4640212959414899106_n_1080

एक तस्वीर में अरमान अपनी दुल्हनिया आशना के गले में वरमाला डालते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी काफी जंच रही है।

Snapinsta.app_472444544_626735340032479_1732057875858208357_n_1080

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ, सिंगर बोले- साल 2025 की शानदार शुरुआत


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button