VIDEO : प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का, एक्ट्रेस ने कहा-आप बस मुझे प्रेम और भक्ति दे दो – Utkal Mail

नई दिल्ली। ख़राब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ मथुरा पहुंचे। वृन्दावन में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने प्रेमानंद जी महाराज से मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके दोनों बच्चे भी साथ थे। प्रेमानंद जी महाराज ने विराट को आशीर्वाद देते हुए उनकी तारीफ भी की।
उन्होंने कहा, ‘बहुत बहादुर है ये लोग (विराट कोहली और अनुष्का शर्मा). संसार का यश सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की तरफ मुड़ पाना बहुत कठिन होता है। हमें लगता है कि विशेष प्रभाव आपका इनके ऊपर भक्ति का पड़ेगा। भक्ति से ऊपर कुछ नहीं है। नाम जाप करो, खुश रहो और खूब प्रेम से रहो। खूब आनंद से रहो’।
विराट और अनुष्का प्रेमानंद महाराज के पास दूसरी बार पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने विराट अनुष्का से हाल चाल पूछा।अनुष्का ने कहा, ‘पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे और मुझे लगा कि पूछूंगी लेकिन वहां जो भी बैठा था उन सबने कुछ ना कुछ उसी तरह का सवाल आपसे किया। जब मैं आपसे मन ही मन बातें कर रही थी मेरे जो भी सवाल थे। अगले दिन में एकांतिक वार्तालाप देखती थी तो कोई ना कोई वो सवाल पूछ लेता था। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘आप बस मुझे प्रेम और भक्ति दे दो।
ये भी पढे़ं : ICC चेयरमैन जय शाह को एसजीएम में सम्मानित करेगा BCCI, हासिल की है खास उपलब्धि



