Mere Husband Ki Biwi में अदित्य सील निभाएंगे खास भूमिका – Utkal Mail

मुंबई। अभिनेता अदित्य सील फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में खास भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर अहम भूमिकाओं में हैं। अदित्य सील भी इस फिल्म में खास भूमिका निभाते नजर आयेंगे, जिसके लिये वह बेहद उत्साहित हैं।
अदित्य ने कहा, मेरे हसबैंड की बीवी का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास है। यह फिल्म कॉमेडी, ड्रामा और ढ़ेर सारे इमोशंस का मजेदार मिश्रण है। जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे तुरंत एहसास हुआ कि मुझे इसका हिस्सा बनना है। फिल्म के किरदार, सिचुएशनल कॉमेडी सब कुछ बेहद एंटरटेनिंग है। निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ के साथ काम करना भी शानदार अनुभव रहा। उन्हें कॉमेडी की गहरी समझ है, और उनकी फिल्में हमेशा रिश्तों को एक नए नज़रिए से पेश करती हैं। मैं अपने किरदार के बारे में ज़्यादा नहीं बताऊंगा, क्योंकि इससे फिल्म का मज़ा कम हो जाएगा। बस इतना कह सकता हूं कि इस मसालेदार फिल्म में मैं और भी ज़्यादा तड़का लगाने वाला हूं। कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ेः ‘India’s Got Latent’ show: रणबीर इलाहाबादिया समेत सात को महिला आयोग का नोटिस