यह लेखकों के लिए सबसे खराब दौर, लीक से हटकर काम करने वाले सफल रहेंगे : निरेन भट्ट – Utkal Mail

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘स्त्री 2’ के लेखक निरेन भट्ट का कहना है कि यह समय फिल्म जगत में लेखकों के लिए सबसे खराब दौर है, क्योंकि यह उद्योग मौलिक कहानियों की कमी से जूझ रहा है लेकिन यह लीक से हटकर काम करने वालों के लिए एक अवसर भी प्रदान कर रहा है। ‘स्त्री 2’ 2024 में एकमात्र बड़ी सफल हिंदी फिल्म रही थी।
भट्ट ने भारतीय पटकथा लेखक सम्मेलन के सातवें संस्करण में शुक्रवार को कहा, ”यहां दो तस्वीरें हैं, एक बहुत ही निराशाजनक है जिसमें सभी लेखक संघर्ष कर रहे हैं। यह फिल्म जगत में लेखकों के लिए सबसे खराब दौर है लेकिन पहले से स्थापित सभी नियम टूट जाने की वजह से इसे लेखकों के लिए सबसे अच्छा समय भी कहा जा सकता है। उन्होंने कहा, पूरी व्यवस्था टूट चुकी है इसलिए केवल वे ही सफल होंगे जो लीक से हटकर काम करेंगे। लेखक ने बॉलीवुड में रीमेक के प्रति मौजूदा जुनून का भी उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी फिल्मों में से अधिकतर बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।
भट्ट ने कहा, “महामारी के बाद 25 रीमेक फिल्म में से 23 असफल रहीं। उन्होंने कहा, ‘‘सफल होने का एकमात्र तरीका मौलिक फिल्में बनाना है। निरेन भट्ट फिलहाल ‘थामा’, ‘स्त्री 3’ और ‘भेड़िया 2’ जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं।
ये भी पढे़ं : Chhaava Box Office : विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर कमाल, पहले दिन कमाए 31 करोड़ रुपये