मनोरंजन

प्राइम वीडियो ने की आगामी ओरिजिनल सीरीज़ 'दुपहिया' की घोषणा, एक काल्पनिक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी…जानिए OTT पर कब आएगी – Utkal Mail

मुंबई। प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल कॉमेडी सीरीज़ दुपहिया की घोषणा की है। सीरीज़ दोपहिया छोटे शहरों की अनूठी कहानी को हास्य और भावनाओं के रंग में पेश करती है। सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी द्वारा अपने बैनर बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत निर्मित इस सीरीज़ का निर्देशन सोनम नायर ने किया है, जबकि इसे अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखा और बनाया है।

नौ एपिसोड वाली यह सीरीज़ मनोरंजन से भरपूर होगी, जिसमें गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। दुपहिया का प्रीमियर भारत सहित 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर सात मार्च से किया जाएगा। 

दुपहिया की कहानी धड़कपुर नाम के एक काल्पनिक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पिछले 25 वर्षों से अपराध-मुक्त रहने का जश्न मनाने जा रहे है। लेकिन तभी हलचल मच जाती है जब गांव की प्रतिष्ठित ‘दुपहिया’ (मोटरसाइकिल) चोरी हो जाती है! अब, सिल्वर जुबली ट्रॉफी, एक शादी और गाँव वालों का सम्मान दांव पर लगा हैं। इसके बाद शुरू होती है एक हास्य और रोमांच से भरपूर जंग, जहाँ सबकी कोशिश होती है कि किसी भी हाल में बाइक को सही समय पर वापस लाया जाए! 

प्राइम वीडियो इंडिया के ओरिजिनल्स प्रमुख, निखिल मधोक ने कहा, हमारा मानना है कि बेहतरीन कहानियाँ वे होती हैं, जो भारत की समृद्ध विविधता और सांस्कृतिक रंगों का जश्न मनाती हैं, और दुपहिया ठीक यही है। यह सीरीज़ भारत के छोटे शहरों की हास्य, भावनाओं से भरे जीवन की खूबसूरती को इस तरह प्रस्तुत करती है कि यह अनोखी होने के साथ-साथ हर किसी को जुड़ाव महसूस कराती है।अपने जिंदादिल किरदारों, अप्रत्याशित मोड़ और मनोरंजक कहानी के साथजिसे हमारे शानदार कलाकारों के बेहतरीन अभिनय ने और भी खास बना दिया है।दुपहिया एक शानदार पारिवारिक मनोरंजन का वादा करती है। यह सीरीज़ बॉम्बे फिल्म कार्टेल के डेब्यू का भी प्रतीक है,जिसकी स्थापना शुभ शिवदासानी और सलोना बैंस जोशी ने की है।

 निर्देशक सोनम नायर की विशेषज्ञता के साथ, यह शो प्राइम वीडियो के नए कहानीकारों को मंच देने और महिला रचनाकारों द्वारा बनाई गई कहानियों को वैश्विक स्तर पर लाने के संकल्प को दर्शाता है। हमें बेसब्री से इंतजार है कि हमारे दर्शक सात मार्च को इस मनोरंजक सीरीज़ का आनंद लें। 

ये भी पढे़ं : विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, कमाई 116 करोड़ के पार


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button