'सोनू के टीटू की स्वीटी' के प्रदर्शन के सात साल पूरे, फिल्म ने पेश की दोस्ती-प्यार और धोखे की अनोखी कहानी – Utkal Mail

मुंबई। कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के प्रदर्शन के सात सात पूरे हो गये हैं। फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ 23 फरवरी 2018 को रिलीज हुयी थी। इस फिल्म ने दोस्ती, प्यार और धोखे की अनोखी कहानी पेश करते हुए रोमांटिक कॉमेडी को नया रूप दिया। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में नुसरत भरूचा ने स्वीटी का किरदार निभाया, जो चालाक, आकर्षक और यादगार था। इस फिल्म के प्रदर्शन के सात साल पूरे हो गये हैं।
इससे पहले नुसरत ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज में अपने दमदार किरदारों के लिए जानी जाती थीं, लेकिन ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने उनकी लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। उनका किरदार सिर्फ एक आम प्रेमिका का नहीं था।वह स्मार्ट, समझदार और अपने फैसलों में मजबूत थी, जिससे दर्शकों को उनसे प्यार और नफरत दोनों हुई। फिल्म की जबरदस्त सफलता और दर्शकों की सराहना ने नुसरत को बॉलीवुड में एक खास पहचान दिलाई। उनकी और कार्तिक आर्यन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, मजेदार तकरार और दोस्ती को खूब पसंद किया गया।
नुसरत भरूचा जल्द ही ‘छोरी 2’ में नजर आएंगी। यह बहुचर्चित हॉरर-थ्रिलर फिल्म की अगली कड़ी होगी, जिसमें नुसरत एक दमदार अवतार में दिखेंगी। फिल्म इस साल अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
ये भी पढे़ं : ‘होली छपरियों का त्योहार है’…फराह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज