मनोरंजन

महाकुंभ में अक्षय कुमार ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी का किया धन्यवाद…Katrina Kaif भी पहुंची महाकुंभ – Utkal Mail

महाकुंभ नगर। प्रयागराज में भारी भीड़ बढ़ती जा रही है। इसी बीच, फिल्म छावा के एक्टर विक्की कौशल की पत्नी और अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंची। वहीं एक्टर अक्षय कुमार भी महाकुंभ पहुंचे हैं। उन्होंने त्रिवेणी संगम में भारी भीड़ के बीच आस्था की पवन डुबकी लगाई। इसका वीडियो भी सामने आ गया है।

अक्षय कुमार ने सीएम योगी का किया धन्यवाद
एक्टर अक्षय कुमार ने कहा, बहुत ही मजा आया। बहुत बढ़िया इंतजाम है। हम यहां के सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं कि इतना अच्छा इंतजाम कर रखा है। मुझे अभी भी याद है कि 2019 के कुंभ में लोग गठरी लेकर आते थे। इस बार के कुंभ में बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं। अंबानी आ रहे हैं, अदाणी आ रहे हैं और बड़े-बड़े एक्टर भी आ रहे हैं।

सास संग संगम पहुंचीं अभिनेत्री कैटरीना
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने महाकुंभ में परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उनकी सास भी मौजूद रहीं। वहीं, अभिनेता अक्षय कुमार ने भारी सिक्योरिटी के बीच संगम में स्नान किया। 

ये भी पढे़ं : Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आखिरी स्नान, सफाई कर्मचारियों के लिए वरदान, सीएम योगी देंगे सम्मान 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button