अपनी हॉरर कॉमेडी से Entertain करेंगे संजय दत्त, 'द भूतनी' का टीजर रिलीज – Utkal Mail

मुंबई /अमृत विचार। बॉलीवुड के माचो हीरो संजय दत्त जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ में काम करते नजर आयेंगे। महाशिवरात्रि के इस खास मौके पर फिल्म ‘द भूतनी’ के निर्माताओं ने इस फिल्म का एक टीज़र जारी किया है। सिद्धांत सचदेव निर्देशित, यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी शैली में दिल दहला देने वाले एक्शन के साथ बनायी जा रही मजेदार फिल्म है। संजय दत्त ने इस फिल्म का टीजर अपने इंस्टा हैंडल से शेयर करते हुए लिखा “इस गुड फ्राइडे, डर को एक नई तारीख मिल गई- #FridayThe18th! पहले कभी ना देखी गई हॉरर, एक्शन और कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए! #भूतनी मचाएगी तांडव 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में!” एक फैन ने लिखा, “शानदार लुक संजय दत्त”. एक ने लिखा, “मौनी को देखो!”
फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार
संजय दत्त के अलावा, इस फिल्म के कलाकारों में मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह और आसिफ खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। टीज़र में संजय दत्त एक एक्शन अवतार में हैं और अपने हाथों में दो तलवार लिये बुरी आत्माओं से लड़ते हुये नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में हॉरर के साथ रोमांस का मिश्रण होने की उम्मीद है क्योंकि टीज़र में अभिनेता सनी सिंह को ‘द भूतनी’ से अपना प्यार लौटाने की गुहार लगाते देखा गया है।
टीजर वीडियो की शुरुआत में संजय दत्त, भगवद गीता की कुछ पंक्तियां पढ़ते हुए सुनाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि वानर का शरीर होने के बाद भी व्यक्ति की आत्मा अमर होती है। फिल्म द भूतनी का निर्माण संयुक्त रूप से दीपक मुकुट और संजय दत्त ने किया है और फिल्म के सह-निर्माता हुनर मुकुट और मान्यता दत्त हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े :भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के प्रदर्शन के तीन साल पूरे, फिल्म को दर्शक का खूब प्यार मिला और कई अवॉर्ड्स भी जीते