मनोरंजन

VIDEO : होली के रंग में रंगे सलमान खान, फिल्म सिकंदर से 'बम बम भोले' का टीजर रिलीज  – Utkal Mail

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का होली गाना ‘बम बम भोले’ का टीजर रिलीज हो गया है। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म ‘सिकंदर’ का निर्देशन ए. आर. मुरुगादॉस ने किया है, जबकि इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। सलमान खान पर फिल्माया गया मच अवेटेड होली ट्रैक बम बम भोले का टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। 

गाने की शुरुआत जबरदस्त रैप से होती है,जो गाने में एक अलग ही जोश भर देता है। रंगों से भरे धमाकेदार सीन और एनर्जी से लबरेज़ बीट्स इस गाने को होली का परफेक्ट एंथम बना रहे हैं। टीज़र ने दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है, अब सबको इसके फुल वर्जन का बेसब्री से इंतजार है। यह गाना कल रिलीज़ होने वाला है। बम बम भोले में शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) द्वारा लिखा और प्रस्तुत किया गया दमदार रैप शामिल है, जो गाने को और भी जोशीला बना देता है। 

 

खास बात यह है कि इस रैप में किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) भी नजर आएंगे, जो ट्रैक में एक रॉ, एनर्जेक्टिक वाइब जोड़ते हैं।इस गाने को संगीत के उस्ताद प्रीतम ने कंपोज किया है। गौरतलब है कि सलमान खान आगामी ईद पर ‘सिकंदर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

ये भी पढ़ें : IIFA 2025 : आईफा में छाए शाहरुख खान-माधुरी दीक्षित, ‘दिल तो पागल है’, ‘चक धूम धूम’ पर दी प्रस्तुति…देखें VIDEO


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button