टेक्नोलॉजी

Apple की नींदे हराम करने आ रहा OnePlus किफायती Tablet,धाकड़ बैटरी और लाजवाब कैमरा से करेगा राज – Utkal Mail


OnePlus Pad Go: Apple की नींदे हराम करने आ रहा OnePlus किफायती Tablet, धाकड़ बैटरी और लाजवाब कैमरा से करेगा राज, OnePlus कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए अपने सबसे जबरदस्त और लाजवाब समार्टफोन OnePlus Pad को लॉन्च किया है. लेकिन कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक और जबरदस्त टैबलेट को पेश करने की तैयारी में जुटी हुयी है. टिपस्टर @1NormalUsername की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के इस टैबलेट का नाम OnePlus Pad Go होगा. यह OnePlus Pad का टोन्ड डाउन वर्जन होगा, हलाकि कमपनी ने इसको लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है, आइये जानते है इस आने वाले टेबलेट के संभावित फीचर्स और
और कीमत के बारे में। …

OnePlus Pad Go में कैसी मिलेगी बैटरी

अगर हम कथित रूप से आने वाले इस टेबलेट के धाकड़ बैटरी पेर्फोर्मन्स के बारे में बात करे तो आपको इस फ़ोन में 65W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 9510mAh की बैटरी दी जा सकती है . चार्जिंग स्पीड को भी 67W या 80W पर सीमित किया जा सकता है, जिससे चार्ज करने का समय शायद थोड़ा बढ़ सकता है.

OnePlus Pad Go में कैसा मिलेगा कैमरा

दोस्तों अगर हम इस टैबलेट के कैमरे के बारे में बात करे तो आपको इसमें पीछे की और 13MP का कैमरा देखने को मिल सकता है, जो EIS (Electronic Image Stabilization) के साथ 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. इसके साथ, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो 30fps पर फुल-एचडी रिकॉर्डिंग का समर्थन करता है, जो आपको बेहतरीन तस्वीरें खींचने में मदद करता है।

यह भी पढ़े: Cute कलर में दिलों को चुराने आ रहा Samsung का यह प्रीमियम स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स के साथ देखे कीमत

OnePlus Pad Go में मिल सकती है जबरदस्त विशेषताएं

image 218

इस बात का सबसे बड़ा संकेत है कि वनप्लस पैड गो भी उसी प्रकार की विशेषताओं के साथ आ सकता है जैसे कि वनप्लस पैड में हैं. यह संभावना है कि इसमें एक कम शक्तिशाली प्रोसेसर होगा, जिससे उपयाकर्ताओं को उपयुक्त प्रदर्शन मिल सकता है. यह टैबलेट अपने डिस्प्ले के आकार में अधिक कॉम्पैक्ट हो सकता है, जिससे उपयाकर्ताओं को पोर्टेबिलिटी और आसानी से अंतर करने की सुविधा मिल सकती है.

कितनी होगी OnePlus Pad Go की अनुमानित कीमत

OnePlus Pad जिसकी कीमत 37,999 रुपये है, वहीं OnePlus Pad Go अधिक किफायती होगा. हो सकता है कि कंपनी ‘Go’ शब्द को मॉडल से हटा दे. क्योंकि नॉर्ड सीरीज कंपनी की पॉपुलर सीरीज है. ऐसे में कंपनी ये नाम ले सकती है. वहीं गो वर्जन को हमेशा से ही कम कीमत वाले डिवाइस के लिए इस्तेमाल किया गया है.


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button